लोहाघाट में प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष गोविंद बोहरा के घर पर हमला, ब्लॉक प्रमुख समेत दस पर लगे आरोप
गोविंद बोहरा की पत्नी ने ब्लाक प्रमुख समेत 10 के खिलाफ दी तहरीर, जानमाल का खतरा बताया, वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
लोहाघाट/चम्पावत। प्राथमिक शिक्षक संघ चम्पावत के जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह बोहरा के घर पर 14 अगस्त गुरुवार की रात कुछ लोगों ने हमला कर तोड़फोड़ की। साथ ही गाली गलौज भी की गई है। घटना की तहरीर आज 15 अगस्त शुक्रवार को गोविंद सिंह बोहरा की पत्नी भागीरथी बोहरा ने लोहाघाट थाने में दी है। जिसमें उन्होंने लोहाघाट के नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख महेंद्र सिंह ढेक समेत दस लोगों पर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ नाम जद तहरीर दी है। तहरीर में भागीरथी बोहरा ने घर में घुसकर तोड़फोड़ व जान से मारने का प्रयास करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
तहरीर में कहा गया है 14 अगस्त 2025 की रात लगभग 11:00 बजे के आसपास मेरे पति के मोबाइल में काल आई। उसके बाद रात 11:15 बजे के लगभग नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख महेंद्र सिंह ढेक अपने साथियों देवेंद्र बोरा, गिरीश ढेक, दिनेश महरा, सतीश महरा, गिरीश महरा, निर्मल फर्त्याल, अमित फर्त्याल, शिवराज सिंह बोरा व गौतम सिंह मेहता के साथ मेरे निवास हथरंगिया (लोहाघाट) के मुख्य गेट को खोलकर मुझे व मेरे परिवार को जान से मारने की नीयत से गिरोह बनाकर घर मे घुसे और मेरे घर का मुख्य दरवाजा तोड़ दिया तथा हाथ में हथियार लहराते हुए हमारे शयन कक्ष में गलत नीयत से घुस गए और कहने लगे आज सभी को जान से मार देंगे और मां बहन की अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। जिसे देखकर मेरे पति व बच्चे भाग कर दूसरी मंजिल में चले गए और दरवाजे को मजबूती के साथ बंद कर दिया।
आरोप है कि इन लोगों के द्वारा घर में तोड़फोड़ की नीयत से घर का सारा सामान फेंक दिया और जो भी सामान मिला उसे तोड़फोड़ दिया। दूसरी मंजिल में मेरे पति के द्वारा थाना अध्यक्ष लोहाघाट व पुलिस अधीक्षक चम्पावत को फोन द्वारा सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस मेरे आवास पर पहुंची पुलिस को आता देख सभी लोग वहां से भाग गए और भविष्य में देख लेने की धमकी दी। तहरीर में कहा गया है इस बीच पुलिस हमसे पूछताछ कर रही थी तो यह लोग वापस घर के बाहर आकर हंगामा करने लगे जिसमें से कुछ लोगों को पुलिस पकड़ कर अपने साथ ले गई।
तहरीर में भागीरथी बोहरा ने थाना अध्यक्ष लोहाघाट से सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कहा इन लोगों से मुझे और मेरे परिवार की जान माल का खतरा पैदा हो गया है तथा भविष्य में मेरे व मेरे परिवार के सदस्यों के साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदार महेंद्र सिंह ढेक होंगे। उन्होंने कहा इस घटना के साक्ष्य सीसीटीवी कैमरे में मौजूद हैं। उन्होंने सभी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। कहा है कि घटना से उनका पूरा परिवार दहशत में है। मामले में थाना अध्यक्ष लोहाघाट अशोक कुमार सिंह ने बताया घटना की तहरीर मिल चुकी है। मामले में जांच करने के उपरांत सभी आरोपियों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। उधर, मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। मामले मे पुलिस क्या कार्यवाही करती है यह जांच के बाद पता चल पाएगा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। प्राथमिक शिक्षक संगठन जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह बोहरा ने पुलिस अधीक्षक से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
