जनपद चम्पावतनवीनतम

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर ढोल नगाड़ों के साथ किया जागरूक, 26 को हल्द्वानी में होगी बड़ी रैली

ख़बर शेयर करें -

बाराकोट बाजार में कार्मिकों द्वारा पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन (NMOPS) के तत्वावधान में संगठन की बाराकोट इकाई द्वारा नगाड़े बजाकर जोरदार तरीके से जागरूकता कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य 26 फरवरी 2023 को हल्द्वानी में आयोजित होने वाली रैली में कार्मिकों को अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित करना था। कार्मिकों द्वारा बाराकोट बाजार में कार्मिकों के साथ-साथ आम जनता को पुरानी पेंशन के फायदे और नुकसान से अवगत कराया। कार्मिकों का कहना है कि पुरानी पेंशन बुढ़ापे की लाठी होती है, जिसे कर्मचारियों से छीन कर सरकार ने कर्मचारियों के साथ घोर अन्याय किया है। इस अवसर पर उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के जनपद अध्यक्ष नगेंद्र जोशी ने कहा कि बाराकोट स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं आंदोलनकारियों की जन्मभूमि है और आज हम यहां यह सब लेते हैं कि सरकार जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं कर देती तब तक हम इस आंदोलन को जारी रखेंगे। कार्यक्रम में संजय कुमार, रामप्रसाद कालाकोटी, सुनीता अधिकारी, संतोष प्रजापति, शंकर राम, भगवान सिंह अधिकारी, मनोज वर्मा, हिमांशु वारी, अनिरुद्ध पुनेठा, प्रवीण भट्ट, गणेश गडिया, पवन वर्मा, महेश पांडे, गीता पुनेठा, मधु कॉलोनी, नारायण राम उपस्थित रहे।

Ad