चम्पावत में युवा दिवस पर चलाया जागरूकता अभियान, लोहाघाट कॉलेज में हुई लीगल ऐड क्लिनिक की स्थापना
चम्पावत/लोहाघाट। अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मंगलवार को उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्पावत की ओर से बहुआयामी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिला जज एवं प्राधिकरण के अध्यक्ष अनुज कुमार संगल की अध्यक्षता तथा सचिव भवदीप रावते के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के संदेश के साथ हुई। कार्बन उत्सर्जन में कमी, स्वच्छ वायु एवं ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण के उद्देश्य से जिला न्यायालय, जिलाधिकारी कार्यालय और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी अपने-अपने आवास से कार्यालय तक पैदल यात्रा कर पहुंचे। यह कदम भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51A (g) में निहित कर्तव्यों एवं स्वस्थ पर्यावरण के प्रति नागरिक जिम्मेदारी का प्रतीक रहा। तत्पश्चात, सचिव भवदीप रावते ने उपस्थितजनों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रेरक संबोधन दिया।
इसी क्रम में, तहसील लोहाघाट के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में लीगल ऐड क्लिनिक की स्थापना एवं उद्घाटन किया गया। महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में श्री रावते ने लोहाघाट क्षेत्र के पी.एल.वी. (पैरा लीगल वालंटियर), अधिकार मित्र एवं छात्र-छात्राओं को बच्चों के अधिकार, बाल उत्पीड़न से संबंधित कानूनों, स्थायी लोक अदालत की कार्यप्रणाली एवं उससे होने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
महाविद्यालय की प्राचार्या सहित उपस्थित अध्यापकगण एवं छात्र-छात्राओं ने इस पहल के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का आभार व्यक्त किया। यह कार्यक्रम कानूनी जागरूकता बढ़ाने और युवाओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनाने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास था।