चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर में एमएसएमई को लेकर जागरूकता कार्यशाला का किया गया आयोजन, लघु उद्ध्यमियों को दी गईं महत्वपूर्ण जानकारियां

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय विकास कार्यालय हल्द्वानी की ओर से बुधवार को नगर के एक होटल में मंत्रालय की खरीद और विपणन सहायता योजना पर एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के तमाम लघु उद्यमियों ने प्रतिभाग किया।

Ad

सहायक निदेशक अमित मोहन ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं पर इकाइयों को जागरूक करना है। बताया कि इस नीति में केंद्र सरकार के सभी विभाग सीपीएसयूएस आदि को वार्षिक खरीद का 25% सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों से लेना अनिवार्य है। एससी एसटी उद्यमियों से चार प्रतिशत तथा महिला उद्यमियों से तीन प्रतिशत लेना अनिवार्य है। कार्यक्रम में जैम (GEM) के माध्यम से कैसे सरकारी खरीद का भाग बना जा सकता है, इस संबंध में विस्तार पूर्वक भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं पर इकाइयों को जागरूक कराया गया। इसके अलावा कार्यक्रम में इकाइयों को केंद्र राज्य की विभिन्न योजनाओं के बारे में चर्चा की गई।

बताया कि इनमें कारपेंटर, लोहार, सोनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, धोबी, दर्जी, हथोड़ा, टूल किट, ताला बनाने वाले, मछली का जाल बनाने वाले आदि कुल 18 प्रकार के धंधे से जुड़े विश्वकर्मा बंधु इसका लाभ हासिल कर सकते हैं। कहा कि उनके व्यवसाय के उत्थान के लिए केंद्र सरकार ऋण मुहैया करा रही है। इस योजना के तहत कॉमन सर्विस सेंटर से ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे। आवेदन ऑनलाइन करने के बाद ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव के जरिए आवेदन के सत्यापन के बाद जिला स्तर पर स्क्रीनिंग होगी। कार्यक्रम में पीएम विश्वकर्मा योजना पर भी चर्चा की गई। साथ ही योजना में दिए जाने वाले लाभ और पंजीकरण कैसे करें इस पर विस्तार पूर्वक बताया गया।

अमित मोहन ने कहा कि गवर्नमेंट ई पैलेस सरकार से जुड़ने पर खरीदारी भी की जा सकती है। जैम (GEM) विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों द्वारा वस्तुओं तथा उद्योग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया है। यह ऑनलाइन मंच है। कार्यशाला में पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार, एमडी नंदा कॉन्वेंट जानकी खर्कवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष तुलसी कुंवर, पीएलवी किरण गहतोड़ी, सभासद सविता बिष्ट, हसीब अहमद, योगेश पांडे, वकील अंसारी, चर्चित शर्मा, वर्षा शर्मा, साव्या वाल्मीकि, दिलदार अली, आशा भट्ट, शैलेंद्र सिंह, रोहित मित्तल, सहित तमाम उद्यमी शामिल रहे। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सहायक निदेशक अमित मोहन के द्वारा नगर के वरिष्ठ व्यवसायी संजय अग्रवाल एवं सागर अग्रवाल का आभार व्यक्त किया गया।

Ad