उत्तराखंड की ओर से खेलेंगे छीनीगोठ के आयुष और मनीषा
टनकपुर। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छीनीगोठ के एथलीट आयुष तड़ागी और मनीषा धामी 67वीं विद्यालयी राष्ट्रीय एथलेटिक प्रतियोगिता प्रतिभाग करेंगे। यह प्रतियोगिता 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक लखनऊ में आयोजित हो रही है। इससे पूर्व देहरादून में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में इन दोनों बच्चों का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए चुना गया था। चम्पावत जनपद से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित होने पर ग्राम प्रधान पूजा जोशी, एसएमसी अध्यक्ष मीना गहतोड़ी, पीटीए अध्यक्ष गोविंद नरियाल और सभी शिक्षकों ने खिलाड़ियों को बधाई दी है।
