खेलचंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

लोहाघाट : स्वच्छता ही सेवा एवं नशा मुक्त भारत अभियान के तहत बैडमिंटन प्रतियोगिता सम्पन्न

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में युवा कल्याण विभाग चम्पावत एवं लोहाघाट बैडमिंटन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता ही सेवा एवं नशा मुक्त भारत अभियान के तहत रामलीला मैदान बैडमिंटन हॉल लोहाघाट में दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा एवं भूपाल सिंह मेहता द्वारा किया गया, जिन्होंने युवाओं को खेलों के माध्यम से स्वास्थ्य, अनुशासन और नशा मुक्ति का संदेश देने पर बल दिया। प्रतियोगिता में 50 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। अंडर-15 बालक एकल वर्ग में आदित्य तड़ागी एवं अंकुर जोशी फाइनल में पहुंचे जबकि रवि जोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

अंडर-17 बालक एकल वर्ग में रनवीर ढेक एवं आशुतोष उप्रेती फाइनल में पहुंचे और अमृत चौधरी तीसरे स्थान पर रहे। पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में राहुल खर्कवाल एवं रियांशु बोहरा आमने-सामने हुए जबकि आयुष पुजारी तीसरे स्थान पर रहे। पुरुष युगल वर्ग में शंकर सिंह व पंकज वर्मा, नरेंद्र मलवाल व ऋषभ साह, प्रमोद चंद व रवीश भट्ट तथा देवेश मेहता + अतुल ढेक की जोड़ियां सेमीफाइनल तक पहुंचीं।

प्रतियोगिता के दौरान उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला जहां प्रतिभागियों ने खेल भावना का उत्कृष्ट परिचय दिया और दर्शकों ने खिलाड़ियों का भरपूर उत्साहवर्धन किया। इन खेलों के माध्यम से युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा, अनुशासन एवं नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता बढ़ाने के संदेश के साथ किया गया।इस अवसर पर युवा कल्याण अधिकारी जसवंत सिंह खड़ायत, पंकज वर्मा, शंकर सिंह, अंकित उनियाल, गोविंद बोहरा, अनिरुद्ध पुनेठा, चंद्र किशोर पांडे, तरुण, कमलेश सहित लोहाघाट बैडमिंटन क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।