उत्तराखण्डनवीनतम

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने लांच किया बद्री गाय का घी, कीमत जानें

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। शनिवार को मुख्यमंत्री आवास के जनता हॉल में राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना के अंतर्गत आंचल का बद्री गाय घी, पहाड़ी घी, ऑर्गेनिक घी और चीज़ को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने लांच किया। इस दौरान अटल ग्रोथ सेंटर एवं दूध उत्पादन केंद्रों का भी शुभारंभ किया गया। इस दौरान दुग्ध विकास मंत्री रेखा आर्य भी मौजूद रहीं। इस अवसर पर कुपोषित बच्चों को दुग्ध विकास विभाग द्वारा सुपोषित किट भी बांटी गईं। सीएम ने अटल ग्रोथ केंद्रों में वर्चुअल माध्यम से जनता से संवाद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में उत्तराखंड एकमात्र ऐसा राज्य है जिसमें दुग्ध विकास विभाग द्वारा देसी घी की विभिन्न प्रकार की विविधताओं का उत्पादन किया गया है। दुग्ध विकास मंत्री आर्य की ओर से जानकारी दी गई कि बद्री गाय का घी 2500 रुपये लीटर, ऑर्गेनिक घी 1500 रुपये लीटर व पहाड़ी घी 1000 रुपये लीटर निर्धारित किया गया है। बताया गया कि लांच किए गए घी ओमेगा-03 भरपूर मात्रा में है। इन सभी घी के प्रयोग से विभिन्न प्रकार के रोगों का निवारण के साथ साथ हड्डियों में ताकत मिलती है। यह घी http://demo.demo17.com/achal-dairy/ पर भी उपलब्ध है।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड