बघेल व रंधावा को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति नहीं, यूपी के गृह राज्यमंत्री व उनके बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज, प्रियंका ने यूपी पुलिस को लगाई लताड़
यूपी के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने लखनऊ एयरपोर्ट से छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल और पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर एस.रंधावा को एयरपोर्ट पर उतरने की इजाजत नहीं देने को कहा। लखीमपुर खीरी में कल घटित घटना के बाद भूपेश बघेल और सुखजिंदर एस.रंधावा ने लखीमपुर खीरी जाने की घोषणा की थी।
यूपी के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने लखनऊ एयरपोर्ट से छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल और पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर एस.रंधावा को एयरपोर्ट पर उतरने की इजाजत नहीं देने को कहा।
लखीमपुर खीरी में कल घटित घटना के बाद भूपेश बघेल और सुखजिंदर एस.रंधावा ने लखीमपुर खीरी जाने की घोषणा की थी। pic.twitter.com/eEX9xSbRFt
किसानों ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी और उनके बेटे आशीष मिश्रा टेनी के खिलाफ कल की घटना को लेकर तिकुनिया, लखीमपुर खीरी में शिकायत दर्ज़ कराई।
ख़ुद को लखीमपुर खीरी जाने से रोके जाने और बिना वारंट जबरन पुलिस की गाड़ी में बिठाए जाने की कोशिश का आरोप लगाते हुए जब यूपी पुलिस पर जम कर बरसीं प्रियंका गांधी वाड्रा pic.twitter.com/nZte9fNXLL
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) October 4, 2021
कई चीजों पर चर्चा हुई, मांग पत्र प्राप्त हुआ है। गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त करने, FIR दर्ज़ करने और मृतकों को मुआवज़ा धनराशि, एक-एक सरकारी नौकरी देने और पूरे घटनाक्रम की न्यायिक जांच कराने की मांग की है: किसानों के साथ हुई बैठक पर लखीमपुर के ज़िलाधिकारी अरविंद चौरसिया pic.twitter.com/tGnRYEVsZv
और अब किसानों से शोक संवेदना व्यक्त करने जा रहे AAP MP श्री @SanjayAzadSln को रात 2:30 बजे से अब तक Yogi सरकार की Police-प्रशासन ने जबरन हिरासत में रखा हुआ है।