27 अगस्त से शुरू होगा ‘बग्वाल’ मेला, एसडीएम ने दिए व्यवस्थाओं को 20 अगस्त तक पूरा करने के निर्देश
चम्पावत जनपद के देवीधुरा स्थित मां बाराही धाम में बग्वाल मेला 27 अगस्त से शुरू होगा। मेले की तैयारियां तेज हो गई हैं। सोमवार को मंदिर समिति के साथ बैठक में पाटी के एसडीएम अनिल चन्याल ने कहा कि मेले की व्यवस्थाएं हर हाल में 20 अगस्त तक पूरी कर ली जाएं। बाद में उन्होंने परिक्रमा मार्ग, सड़क, पार्किंग, सफाई सहित सभी व्यवस्थाओं का भी जायजा भी लिया। 15 दिनी मेले में बग्वाल रक्षाबंधन के दिन 31 अगस्त को होगी।
मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट की अध्यक्षता और महामंत्री रोशन सिंह लमगड़िया के संचालन में बग्वाल मेले को भव्य रूप देने के लिए कई सुझाव दिए गए। बैठक में राजू बिष्ट, नवीन राणा, गिरीश सिंगवाल, चंदन बिष्ट, विक्रम सिंह कठायत, विनोद सिंह कठायत, बिशन चम्याल, दीवान सिंह लमगड़िया, बिशन लमगड़िया, प्रकाश मेहरा और राकेश लमगड़िया आदि मौजूद थे रहे। बता दें कि चारों खाम (चम्याल, गहरवाल, लमगड़िया और वालिग) सहित कुल सात थोकों के योद्धा रक्षाबंधन के दिन पूजा-अर्चना के बाद फल-फूलों से बग्वाल खेलते हैं। मेले की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए प्रशासन के साथ मंदिर समिति की बैठक 27 जुलाई को होगी।