चम्पावत : देवीधुरा में चार खाम, सात थोक आज खेलेंगे बग्वाल
चम्पावत। जनपद के देवीधुरा स्थित मां वाराही धाम के खोलीखांड दुबाचौड़ मैदान में आज शनिवार को ऐतिहासिक बग्वाल फूल और फलों से खेली जाएगी। चार खाम गहड़वाल, वालिक, लमगड़िया, चम्याल ओर सात थोक के रणबांकुरे बग्वाल में शिरकत करेंगे। बग्वाल के लिए बांस से बने फर्रे फूलों से सज गए हैं। शुभमुहूर्त पर दोपहर में बग्वाल खेली जाएगी।
डीएम मनीष कुमार और एसपी अजय गणपति ने बताया कि बग्वाल की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। मेला क्षेत्र 12 सेक्टरों में बांटा गया है। पुलिस की अलग-अलग टीमें मेला क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर तैनात की गई हैं। पूरे मेला क्षेत्र की सीसी टीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है। सीएमओ डॉ. देवेश चौहान ने बताया कि बग्वाल के दिन चोटिल हुए रणबांकुरों और श्रद्धालुओं के तत्काल इलाज के लिए पीएससी देवीधुरा और मेला स्थल के पास प्राथमिक चिकित्सा शिविर लगाया है।
