लोहाघाट में शुरू हुई बाल रामलीला, सांसद अजय टम्टा ने किया शुभारंभ
जनपद चम्पावत के लोहाघाट में पहली बार बाल रामलीला का आयोजन हो रहा है। शनिवार शाम को सांसद अजय टम्टा ने दीप जलाकर कर तीन दिनी लीला का शुभारंभ किया। इस मौके पर रुमझूमा के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।
श्रीराम सेवा सांस्कृतिक रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जीवन मेहता की अध्यक्षता में हुए उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद अजय टम्टा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम लोक संस्कृति के संरक्षण के साथ प्रतिभाओं को भी निखारने का काम करते हैं। उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान का भी भरोसा दिलाया। हारमोनियम पर क्षितिज जुकरिया और राजन राय और तबले पर संगत अजय कलखुड़िया दे रहे हैं। इस मौके पर संरक्षक प्रहलाद सिंह मेहता, प्रकाश राय, मुकेश साह, नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा, योगेश मेहता, भगीरथ भट्ट, सचिन जोशी, राजू गड़कोटी, सुभाष बगौली, भूपाल मेहता, दीप जोशी, दीपक सुतेड़ी, विपिन वर्मा, डीडी पांडेय, प्रकाश पांडेय, आसू वर्मा, ईश्वरी लाल साह, संजय, किरन पुनेठा, कमला पुनेठा, मुन्नी खड़ायत, रेनू गड़कोटी, सरोज पुनेठा आदि आदि मौजूद रहीं।