नवीनतम

बनबसा : बस स्टेशन के लिए साढ़े तीन साल बाद जमीन की अनापत्ति भी नहीं

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत जिले के प्रवेशद्वार बनबसा के लिए स्वीकृत रोडवेज बस स्टेशन के निर्माण में फिर अड़चन आ गई है। बस स्टेशन की जमीन के लिए अनापत्ति नहीं मिल पाने से ये नौबत आई है। स्टेशन में काम शुरू होना तो दूर की बात है। साढ़े तीन साल बाद भी जमीन की आपत्ति दूर नहीं की जा सकी है।

नेपाल सीमा से लगे बनबसा में बस स्टेशन का एलान 23 अक्तूबर 2019 को तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया था। इसके लिए बनबसा में चूनाभट्टा के पास जमीन चिह्नित भी की गई थी। साढ़े तीन साल बीतने के बावजूद इस दिशा में कोई प्रगति नहीं हो सकी है। बस स्टेशन नहीं होने से बसें सड़क पर खड़ी होती हैं। यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बनबसा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर 2005 में छोटा बस प्रतीक्षालय है। चूनाभट्टा की जमीन की वन अनापत्ति नहीं मिलने से काम आगे नहीं बढ़ पा रहा है।

बनबसा के बस स्टेशन के लिए चूनाभट्टा की जमीन प्रस्तावित की गई है। इसके लिए वन, राजस्व और परिवहन निगम का संयुक्त सर्वे किया गया था। भूमि में वन विभाग की अनापत्ति नहीं मिल सकी है। अनापत्ति मिलने के बाद जमीन निगम को हस्तांतरित होगी। इसके बाद ही निर्माण की कार्रवाई शुरू हो सकेगी। पवन मेहरा, जीएम, रोडवेज, टनकपुर

Ad