बनबसा : मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम, महिलाओं ने सीएम को बांधी राखियां, दो घोषपाएं भी कर गए धामी
बनबसा/चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने विधानसभा क्षेत्र चम्पावत के बनबसा में रक्षाबंधन के अवसर पर आयोजित मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। एक बैंकट हॉल में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने नारी शक्ति का अभिनंदन करने के साथ ही उन्हें रक्षाबंधन के पावन पर्व की बधाई दी। इस दौरान महिलाओं व युवतियों ने मुख्यमंत्री को तिलक लगाने के साथ ही रक्षा धागा बांधकर अभिनंदन व स्वागत किया। सीएम ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने बनबसा क्षेत्र के लिए दो घोषणाएं भी कीं।
सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि बनबसा नगर पंचायत के अन्तर्गत अत्यन्त खराब मोटर मार्गों का सुधारीकरण किए जाने के साथ ही नालियों का निर्माण कार्य किया जायेगा। साथ ही उन्होंने बनबसा के ग्रामीण क्षेत्रों में आंतरिक 10 किमी सड़कों का निर्माण किए जाने का ऐलान किया। कार्यक्रम के दौरान सीएम ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा हस्त निर्मित पिरूल, ऐपण, कढ़ाई, बुनाई, सूत व अन्य स्थानीय उत्पादों से बनाई गई राखियों व अन्य निर्मित उत्पादों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि हाउस आफ हिमालया के माध्यम से स्थानीय लोगों द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों की मांग दुनिया भर में हो रही है। उन्होंने कहा कि मातृ शक्ति संकल्पित होकर अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही है और स्वरोजगार के साथ ही आत्मनिर्भर बन रही है यह अविश्वशनीय है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि महिलाओं को और अधिक आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही उन्हें स्वरोजगार से जोड़कर प्रदेश के विकास में अपनी भागीदारी दें। उन्होंने कहा कि प्रदेश का विकास बिना मातृशक्ति के भागीदारी के संभव नहीं हो सकता।
सीएम ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं द्वारा जो भी उत्पाद उत्पादित किए जाते हैं व बनाए जाते हैं उन्हें बेहतर बाजार दिलाने के लिए सरकार प्राथमिकता के साथ कार्य कर रही हैं, जिसके लिए ग्रोथ सेंटरों की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि मातृ शक्ति के साथ ही पूरे प्रदेशवासियों के स्नेह, प्रेम एवं आशीर्वाद के कारण आज मुझे प्रदेश की सेवा करने की लिए ऊर्जा मिल रही है और सभी के सहयोग से ही आदर्श चम्पावत के साथ ही आदर्श उत्तराखंड का निर्माण हो पाएगा। कार्यक्रम में तमाम भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।