बनबसा : वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियों में सुधार की मांग
बनबसा। वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियों में सुधार कराने के लिए गौरव सेनानी कल्याण समिति बनबसा-टनकपुर के पदाधिकारी और सदस्यों ने रविवार को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि संजय जोशी को सौंपा। उन्होंने ज्ञापन को संबंधितों तक पहुंचाने का भरोसा दिया।
नगर के एक होटल में समिति अध्यक्ष कैप्टन भानी चंद की अध्यक्षता एवं पूर्व सैनिक जिला पंचायत सदस्य पुष्कर कापड़ी के संचालन में हुए कार्यक्रम में कैप्टन गोविंद बल्लभ भट्ट ने ओआरओपी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने द्वितीय संशोधन की खामियों को उजागर किया। इस मौके पर कैप्टन पीएन जोशी, कैप्टन चंद्रशेखर गहतोड़ी ने भी ओआरओपी की विसंगतियों के बारे में पूर्व सैनिकों का पक्ष रखा। संगठन में शामिल हुए नए सदस्य सविता बिष्ट पत्नी स्व. मदन सिंह बिष्ट, नायब सूबेदार बलदेव भट्ट, लेफ्टिनेंट कैलाश सिंह चाड़ का फूलमालाओं से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सविता बिष्ट, हेमा देवी, कैप्टन अमर सिंह, कैप्टन केएन भट्ट, कैप्टन जोत सिंह, भूपाल दत्त भट्ट, बीबी पांडेय, विक्रम सिंह खाती, कृष्णानंद बैज, सूबेदार मेजर गणेश पाल आदि थे। इस दौरान पूर्व सैनिकों और सांसद प्रतिनिधि ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के एक सौवां संस्करण का सीधा प्रसारण भी देखा।