बनबसा : संदिग्ध हालात में इंजीनियर की मौत, पंखे से लटका मिला शव
बनबसा/चम्पावत। बनबसा के जगबूढ़ा पुल से नेपाल के लिए सड़क निर्माण में लगी कंपनी में तीन दिन पहले तक कार्यरत इंजीनियर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव पंखे से लटका मिला। परिजनों ने बताया कि है कि कंपनी से वेतन न मिलने से इंजीनियर क्षुब्ध था और इस्तीफा दे दिया था। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चलेगा। सूचना पर मृतक के परिजन पोस्टमार्टम हाउस टनकपुर पहुंचे।
पुलिस के अनुसार बनबसा डिग्री काॅलेज के पास किराए के मकान में यूपी के जिला आजमगढ़ के ग्राम डिलिया, थाना मुबारकपुर निवासी इंजीनियर राम प्रवेश यादव (35) पुत्र लाल चंद्र यादव रहता था। बुधवार देर शाम इंजीनियर का शव चुनरी के सहारे पंखे से लटका मिला।
सूचना पर एसआई दिलवर सिंह भंडारी ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को सूचना दी। बृहस्पतिवार को आजमगढ़ से भाई मनीष कुमार यादव और परिजन मोर्चरी पहुंचे। मनीष ने बताया कि उनका भाई एनएचएआई की ओर से नेपाल के लिए सड़क निर्माण कर रही एक कंपनी में पिछले 4-5 माह से कार्यरत था।
उसने दो-तीन दिन पहले ही कंपनी से इस्तीफा दिया था। बुधवार देर शाम रिश्ते की साली के पास उसका फोन आया था। इसके बाद उन्होंने उससे संपर्क करने का प्रयास किया। जब पड़ोस के लोगों ने कमरे में खिड़की से देखा तो वह पंखे से लटका था। थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि मामले की जांच जारी है। परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।