नवीनतमबनबसा

बनबसा : चकरपुर जा रहे दंपति पर गुलदार ने किया हमला

ख़बर शेयर करें -

बनबसा। बनबसा से रविवार को काम के सिलसिले में चकरपुर बाजार जा रहे दंपति पर जंगल के पास गुलदार ने हमला कर दिया। हमले में अधेड़ के सिर व हाथ में हल्की चोट आई है। जबकि साथ में जा रही पत्नी सुरक्षित है। घायल अधेड़ को उपचार के लिए खटीमा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

श्री रामलीला कमेटी बनबसा के अध्यक्ष सुरेश उप्रेती ने बताया कि रविवार को सुबह 11 बजे मझगांव बनबसा निवासी त्रिलोक सिंह अपनी पत्नी गंगा देवी के साथ चकरपुर बाजार की तरफ किसी काम से जा रहे थे। इसी दौरान घर से कुछ दूर जंगल के पास घात लगाए गुलदार ने त्रिलोक सिंह पर हमला कर दिया। पत्नी गंगा और त्रिलोक के खूब शोर शराबा करने के बाद गुलदार जंगल की ओर भाग गया। गुलदार के हमले में त्रिलोक सिंह के सिर, पीठ और हाथ में हल्की चोटें आई हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची खटीमा वन रेंज की टीम घायल त्रिलोक को उपचार के लिए खटीमा ले गई। जहां निजी अस्पताल में घायल का उपचार कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने हमलावर गुलदार को पकड़ने की मांग की है। खटीमा रेंजर महेश जोशी ने बताया कि घायल की हालत स्थिर है। वनकर्मियों को गश्त के निर्देश दिए हैं।