बनबसा पुलिस व एसओजी ने 10 लाख की 101 स्मैक के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर दबोचे


बनबसा। नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत बनबसा पुलिस व एसओजी की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए दो अंतरराज्यीय स्मैक तस्कर दबोचे हैं। उनके पास से 101 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। दोनों बरेली के रहने वाले हैं। पकड़ी गई स्मैक की कीमत 10 लाख रुपये होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
मंगलवार को पुलिस व एसओजी की टीम ने बनबसा थाना क्षेत्र के धनुष पुल से दो लोगों को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उनके पास से 101 ग्राम स्मैक बरामद हुई। दोनों के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार लोगों में रामचंद्र पुत्र स्व.नत्थूलाल निवासी कमलपुर थाना सदर कैंट जिला बरेली उत्तर प्रदेश (47 ग्राम स्मैक) व विकास दीक्षित पुत्र मुकेश दीक्षित निवासी विसारगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश (54 ग्राम स्मैक) शामिल हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवाण, एसओजी प्रभारी मनीष खत्री, बैराज चौकी इंचार्ज हेमंत सिंह कठैत, प्रभारी एडीटीएफ सोनू सिंह, कांस्टेबल मतलुब खान, मुस्तफा अंसारी, नवल किशोर शामिल रहे।
सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि क्षेत्र में लगातार बढ़ते नशे के कारोबार की वजह से युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आ रही। जिसको देखते हुए पुलिस द्वारा लगातार रूटीन चेकिंग अभियान चलाया रहा है। जिसके तहत बनबसा पुलिस और एडीटीएफ टीम ने चेकिंग करते हुए दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया। डीसीआरबी के माध्यम से दोनों का पुराना रिकार्ड भी मंगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 2021 में पूरे जनपद पर 744 ग्राम स्मैक पकड़ी गई, वहीं 2022 में मात्र 2 माह के अंदर जनपद में 394 ग्राम स्मैक बरामद की गई है।

