टनकपुरनवीनतमबनबसा

बनबसा : पुलिस ने बाइक चोर को गिरफ्तार किया, बाइक भी बरामद

ख़बर शेयर करें -

बनबसा। पुलिस ने गत 26 जुलाई को बनबसा क्षेत्र में हुई बाइक चोरी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके पास से बाइक भी बरामद की गई है।
पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व बनबसा निवासी जयप्रकाश अग्रवाल पुत्र मदन लाल अग्रवाल निवासी मीना बाजार ने बनबसा पुलिस को बताया कि घर के बाहर से उनकी बाइक uk03ए/2502 स्पलेंडर चोरी हो गई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उप निरीक्षक जीतेन्द्र सिंह बिष्ट को विवेचना अधिकारी बनाते हुए जांच शुरू कर दी। तत्काल टीम गठित कर बाइक की तलाश शुरू कर दी गई। टनकपुर और बनबसा क्षेत्र के 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जाने के बाद कोतवाली टनकपुर रोड पर स्थित हेयर सैलून की दुकान के बाहर रात्रि 1:00 बजे रिजवान सेफी पुत्र आका पुत्र रफीक निवासी मनिहार गोठ को मय यूके बाइक गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि धारा 303 (२) 317(2) भारतीय न्यायसंहिता के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में ले जाया गया है। अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में एनडीपीएस सहित चोरी के मुकदमे भी टनकपुर बनबसा थाने में दर्ज हैं। टीम में थाना अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण, उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह बिष्ट, हेड कांस्टेबल प्रकाश सिंह, कांस्टेबल जगदीश कन्याल, ललित कुमार, कैलाश अधिकारी शामिल रहे।