लम्बे समय से फरार वारंटी को बनबसा पुलिस ने किया गिरफ्तार, टनकपुर का है रहने वाला
बनबसा/चम्पावत। सक्षम न्यायालय द्वारा जारी आदेशों के अनुपालन में एवं पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन में न्यायालय द्वारा जारी आदेशिकाओं की शत-प्रतिशत तामीली/गिरफ्तारी को लेकर थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवाण द्वारा गठित पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर विगत लंबे समय से फरार वारण्टी सागर गुप्ता पुत्र श्याम बाबू गुप्ता निवासी कर्मचारी कालोनी वार्ड नं0 06 टनकपुर जिला चम्पावत उम्र- 24 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0सं0- 19/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम को दिनाँक-28/01/2025 को उ0नि0 दिलवर सिंह भण्डारी, का0 विक्रम सिंह द्वारा गिरफ्तार किया गया। वारण्टी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।