उत्तराखण्डजनपद चम्पावतनवीनतम

मिशन हौसला # बनबसा पुलिस ने गरीब महिला की झोपड़ी का किया जीर्णोद्धार

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। मिशन हौसला के तहत बनबसा पुलिस ने अकेली रह रही एक वृद्ध महिला की झोपड़ी का जीर्णोद्धार कर सराहनीय कार्य किया है। पुलिस के इस कार्य की लोग दिल से प्रशंसा कर रहे हैं। एसपी लोकेश्वर सिंह ने ​जिले में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान मिशन हौसला के तहत क्षेत्र के गरीब, असहाय, बीमार, बुजुर्ग व्यक्तियों की सहायता के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है। जनपद पुलिस मिशन हौसला के तहत लगातार लोगों की मदद कर रही है। पिछले दिनों बनबसा की शारदा बैराज चौकी के प्रभारी गोविन्द सिंह बिष्ट के नेतृत्व में भ्रमण कर रही पुलिस टीम ने देखा कि ग्राम बेलबन्दगोठ में एक महिला पिछले 10 वर्षों से जीर्णक्षीर्ण हो चुकी झोपड़ी में रहने को विवश है। आंधी-तूफान, तेज धूप व बरसात के मौसम में महिला को अत्यधिक परेशानियों को सामना करना पड़ता है। पुलिस टीम ने पाया कि महिला अकेली होने के साथ साथ वृद्ध भी है। उसके पास आय के कोई साधन नहीं है। इस वजह से वह क्षतिग्रस्त झोपडी में ही रहने को मजबूर है। इस पर पुलिस टीम ने मानवता का परिचय देते हुए महिला की क्षतिग्रस्त झोपड़ी का जीर्णोद्धार करने का निर्णय लिया और आपसी सहयोग से रुपये जमा कर सोमवार को महिला की झोपड़ी टिन शेड में बदल दिया। पुलिस टीम की ओर से मिली मदद से महिला बेहद खुश है। पुलिस ने महिला से भविष्य में किसी भी तरह की जरूरत होने पर संपर्क करने को कहा है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी गोविंद बिष्ट के साथ ही कांस्टेबल यतेंद्र रावत व जल पुलिस के कांस्टेबल प्रताप गड़िया शामिल रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड