बनबसा : पुलिस ने नेपाल जा रहे लालकुआं के दो लोगों से 90 हजार रुपये जब्त किए
बनबसा। पुलिस ने नेपाल बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान नेपाल की ओर जा रहे दो लोगों से 90 हजार रुपये बरामद कर जब्त किए। दोनों लोग लालकुआं के रहने वाले हैं।
एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देशानुसार जनपद चम्पावत क्षेत्र अन्तर्गत लगने वाली भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए निर्धारित सीमा से अधिक की धनराशि को नेपाल राष्ट्र को नहीं ले जाने तथा प्रतिबंधित सामानों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में शारदा बैराज चौकी पुलिस ने भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मनोज सिंह पुत्र किशन सिंह मेहता, निवासी तिवारी नगर, बिंदुखत्ता, लालकुआं, जनपद नैनीताल, आयु- 35 वर्ष तथा चन्दन सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी शास्त्री नगर, बिंदुखत्ता, लालकुआं, नैनीताल, आयु 31 वर्ष के कब्जे से क्रमशः 60,000 व 30000 (कुल 90,000) रुपये नकद बरामद किए। बरामद धनराशि के संदर्भ में दोनों व्यक्ति कोई भी संतोषजनक उत्तर प्रस्तुत नहीं कर पाए और न ही उनके द्वारा कोई वैध प्रपत्र प्रस्तुत किये गये। भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर केवल 25000 रु0/ व्यक्ति की धनराशि पारगमन हेतु अनुमन्य है। भारत- नेपाल अनावश्यक रूप से पारगमन करने वाले एवं कैसिनो जाने वाले विभिन्न भारतीय नागरिकों से वर्तमान तक कुल 6,30,500 की धनराशी बरामद की जा चुकी है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी हेमंत सिंह कठैत, एचसीपी जीवन चंद्र जोशी, कांस्टेबल संजय शर्मा, सुभाष पांडेय व परविंदर राणा शामिल रहे।