बनबसा : रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल के भाई सतीश पुलिस के समक्ष हुए पेश

बनबसा/ चम्पावत। नेपाल बॉर्डर पर बीते शुक्रवार को 7.65 एमएम के 40 कारतूसों के साथ पकड़े गए रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल के भाई नैनीताल निवासी सतीश नैनवाल (40) और दिनेश चंद्र निवासी दनपौ अल्मोड़ा नोटिस मिलने के बाद सोमवार शाम पुलिस के समक्ष पेश हुए। पुलिस ने उन्हें 12 सितंबर तक जरूरी कागजात के साथ उपस्थित होने के लिए कहा था।

एसपी अजय गणपति ने बताया कि उनके शस्त्र निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है सतीश का लाइसेंस नैनीताल जिले के लिए आवंटित है। एसएसबी ने दोनों आरोपियों को नेपाल जाते वक्त पकड़ा था और पूछताछ के बाद पुलिस को सौंप दिया था। पुलिस ने उन पर आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया था।
