बनबसा : अग्निवीर भर्ती रैली के दौरान रोडवेज चलाएगा 11 अतिरिक्त बस
चम्पावत। बनबसा के सैन्य मैदान में एक से छह नवंबर तक तक चलने वाली सेना की अग्निवीर भर्ती रैली के दौरान परिवहन निगम 11 अतिरिक्त बस चलाएगा। रोडवेज के टनकपुर के मंडलीय प्रबंधक पवन मेहरा ने बताया कि रैली में अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए पिथौरागढ़, लोहाघाट और टनकपुर डिपो से 11 अतिरिक्त बसे चलाई जाएंगी। अगर जरूरत हुई तो बसों की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है। इसके लिए जीएम ने तीनों डिपो के एजीएम को आदेश दिए हैं। पहली नवंबर से शुरू होने वाली भर्ती रैली में चम्पावत और पिथौरागढ़ जिले के 4355 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। अग्निवीर जीडी, टेक्निकल, क्लर्क, एसकेटी, अग्निवीर ट्रेडमैन आदि की भर्ती होगी। प्रशासन ने रैली की तैयारियां पूरी कर ली हैं। 31 अक्तूबर को सेना भर्ती केंद्र के निदेशक कर्नल मेलगे राहुल एन पत्रकार वार्ता करेंगे।