बनबसा

बनबसा : व्यापार मंडल चुनाव के लिए सात नामांकन पत्रों की हुई बिक्री

ख़बर शेयर करें -

बनबसा। नगर उद्योग व्यापार मंडल बनबसा के चुनाव को लेकर आज नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। मुख्य चुनाव अधिकारी ललित वर्मा की देखरेख में शुरू हुई चुनाव प्रक्रिया के दौरान सोमवार को अध्यक्ष पद के लिए पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष भरत भंडारी, परमजीत सिंह गांधी, संजय पारीक उपाध्यक्ष पद के लिए संजय ठाकुर व आशीष गर्ग ने नामांकन पत्र खरीदा। वहीं महामंत्री पद के लिए अभिषेक गोयल, कोषाध्यक्ष पद के लिए कमल गुप्ता द्वारा एक नामांकन पत्र खरीदा गया। मुख्य चुनाव अधिकारी ललित वर्मा ने बताया कि अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए तीन-तीन नामांकन पत्र तथा महामंत्री व कोषाध्यक्ष के पद के लिए एक-एक नामांकन पत्र की बिकी हुई है। 6 व 7 फरवरी को नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। आठ फरवरी को नमांकन पत्रों की जांच होगी और 9 फरवरी को नाम वापसी हो सकेगी। 10 फरवरी को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह वितरित किए जाएंगे। मतदान व मतगणना 21 फरवरी को होगी। चुनाव कमेटी में संजय अग्रवाल, विजय अग्रवाल आदि शामिल हैं।