बनबसा: रानीखेत से आठ लाख रुपये की नकदी लेकर नेपाल जा रहे युवक को एसएसबी ने पकड़ा, कस्टम के सुपुर्द किया

टनकपुर। सीमा सशस्त्र बल (एसएसबी) ने भारत-नेपाल सीमा पर बनबसा में एक व्यक्ति के पास से आठ लाख रुपए बरामद किए हैं। कोई कारण न बताए जाने पर एसएसबी ने बरामद धनराशि कस्टम के हवाले कर दी है।

एसएसबी 57वीं वाहिनी के कमान अधिकारी अनिल कुमार नेहरा के दिशा निर्देशों पर एसएसबी भारत नेपाल सीमा पर मेले के कारण अधिक भीड़भाड़ को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है । इस दौरान कल शाम के समय एक नेपाली युवक जिसका नाम फल बहादुर पुन, उम्र 32 वर्ष था रानीखेत से बनबसा बैराज के रास्ते से नेपाल की ओर जा रहा था ‘सी‘ समवाय बनबसा के चेक पोस्ट पर तैनात एसएसबी के जवानों ने उसे चेकिंग के लिए रोका तो उसके पास बैग में नगद 500-500 के आठ लाख रुपए बरामद हुए। पूछताछ के दौरान युवक ने बताया की ये राशि वह भारत से नेपाल ले जा रहा था। एसएसबी ने आठ लाख रुपये की नकद राशि जब्त कर कस्टम कार्यालय बनबसा को जांच पड़ताल के लिए आग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दी है।
