बनबसा : एसएसबी ने नेपाली युवक को 15.28 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा
बनबसा/चम्पावत। नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने एक नेपाली युवक को 15.28 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा है। बाद में उसे बनबसा पुलिस के हवाले कर दिया। बरामद स्मैक की कीमत 4.32 लाख रुपये आंकी गई है।

ग्राम गढ़ीगोठ के भैंसाभोझ के निकट भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एसएसबी ने एक व्यक्ति को स्मैक के साथ पकड़ा। आरोपी के पास से 15.28 ग्राम स्मैक बरामद हुई। एसएसबी ने आरोपी को बनबसा पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम पारस चंद (25) निवासी नेपाल बताया। उसने बताया कि उसे बनबसा से स्मैक लेकर महेंद्रनगर (नेपाल) पहुंचानी थी। इसके एवज में उसे 5 हजार रुपये मिलने थे। 57वीं वाहिनी के कमांडेंट मनोहर लाल के निर्देशन में हुई कार्रवाई में एसएसबी की टीम में सहायक कमाडेंट दिनेश कुमार यादव के साथ निरीक्षक लाल चंद, उप निरीक्षक मदन चंद भट्ट, सहायक उप निरीक्षक मोती सिंह, मुख्य आरक्षी एम सुधाकर रेड्डी, संजीव कुमार, आरक्षी अखिल कुमार झा एवं प्रदीप कुमार शामिल रहे।

