क्राइमचंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : श्री रीठासाहिब जा रहे दर्शनार्थियों से मारपीट के मामले में कोतवाली में भी दर्ज हुआ मुकदमा, दो नामजद, पुलिस ने की भ्रामक प्रचार न करने की अपील

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। श्री रीठासाहिब जा रहे दर्शनार्थियों से लधौली क्षेत्र में हुई मारपीट के मामले में कोतवाली चम्पावत पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमे में दो को नामजद किया गया है। आधा दर्जन से अधिक अज्ञात लोग भी आरोपी बनाए गए हैं। रविवार को सिख संगत ने चम्पावत में कोतवाल से मिल कर तीर्थयात्रियों के साथ हुई मारपीट के मामले में जानकारी दी और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।


पिटाई में चोटिल एक तीर्थ यात्री की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर दो नामजद सहित कई अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस पूरे मामले में प्रभारी SP शिवराज सिंह राणा ने कहा कि जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। तीर्थयात्री भूपेंदर सिंह पुत्र सलविंदर सिंह, निवासी आदर्श कालोनी सितारगंज ने चम्पावत कोतवाली में पिटाई करने वालों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। तहरीर में कहा गया है कि शनिवार को स्कूल बस, एक कार व एक बाइक से शैक्षिक भ्रमण पर सितारगंज से रीठा साहिब गुरु‌द्वारा दर्शन के लिए जा रहे थे। लधौली नामक स्थान पर संजय सिंह फर्त्याल, दीपक और उनके सात से आठ अन्य साथियों ने वाहन रोकर धारदार हथियारों, पत्थरों और लाठी डंडों से स्कूली बच्चों और उनके साथ आए तीर्थ यात्रियों पर हमला बोल दिया। हमले में भूपेंद्र सिंह पुत्र सलविंदर सिंह, अर्शदीप सिंह पुत्र सुखचरण सिंह, निवासी सितारगंज चोटिल हो गए। बताया कि हमलावरों ने स्कूल बस सहित अन्य वाहनों में पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया। सभी लोगों ने जंगल की ओर भागकर अपने को बचाया। कहा कि बस में हमला करने से कुछ स्कूली बच्चों को भी छुटपुट चोट आई है। हमलावर जान से मारने की नियत से पहले से ही हथियारों से लैस होकर आए थे। तहरीर के आधार पर दो नामजद (संजय फर्त्याल व दीपक) और शेष अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 307 व 295 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस रिकॉर्ड में संजय फर्त्याल हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ कई मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं। सिख संगत ने भी कोतवाल योगेश उपाध्याय से मुलाकात कर आरोपी हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल ने जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मामले की जांच एसएसआई बीसी आर्या करेंगे।
पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चम्पावत व प्रभारी निरीक्षक थाना लोहाघाट को मारपीट के मामलों में उत्कृष्ट विवेचना करते हुए मामले का शीघ्र निस्तारण करने तथा सभी थानाध्यक्षों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत सतर्क दृष्टि रखते हुए प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि प्रकरण में किसी भी प्रकार भ्रामक प्रचार प्रसार न करें, शान्ति व सौहार्द बनाये रखें।

चम्पावत कोतवाली में कोतवाल से वार्ता करते सिख संगत के लोग।