चंपावतनवीनतमशिक्षा

बनबसा के छात्रों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, देवीधुरा में छात्रों ने सरकार का पुतला फूंका

ख़बर शेयर करें -

बनबसा/देवीधुरा (चम्पावत)। बनबसा राजकीय महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर छात्रों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि महाविद्यालय में बड़ी बड़ी झाडि़यों के उग आने से वहां हर समय सांप कीड़ों आदि का खतरा बना रहता है। जिससे छात्र छात्राओं, प्राध्यापकों और स्टाफ को खतरा हो सकता है। पूर्व में भी बनबसा नगर पंचायत को ज्ञापन देकर झाडि़यों का कटान करने की मांग की गई थी, लेकिन नगर पंचायत प्रशासन ने कोई कारगर कदम नही उठाया। उन्होंने एसडीएम से मांगों के निवारण की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में छात्र नेता राहुल सिंह भंडारी, बनबसा प्रधान सुमन चंद, गुदमी के उपप्रधन योगेश चंद, दिनेश बोहरा, प्रीतम सिंह, शिखर चंद आदि शामिल रहे।

देवीधुरा में छात्रों ने फूंका सरकार का पुतला
देवीधुरा। राजकीय आदर्श महाविद्यालय देवीधुरा के छात्र पांच सूत्री मांगों पर कार्यवाही नहीं होने से गुस्से में हैं। विरोध में छात्रसंघ और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रविवार को सरकार का पुतला फूंका। शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाए जाने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी गई है। महाविद्यालय में पीजी की कक्षाओं के संचालन, स्नातक स्तर में नए विषयों को खोलने, अर्थशास्त्र विभाग में सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति, पुस्तकालय में पुस्तकों की व्यवस्था और महाविद्यालय को जोड़ने वाली सड़क की मरम्मत की मांग के लिए विद्यार्थी 19 अक्तूबर से धरना दे रहे हैं। रविवार को छात्रसंघ अध्यक्ष देवेंद्र भट्ट और महासंघ के सचिव अल्मोड़ा अर्जुन बिष्ट के नेतृत्व में नीरज भट्ट, पंकज जोशी, महेंद्र, मदन, पवन, कुसुम देव, डॉली बिष्ट, सुनीता देव, सविता, सीमा, नेहा कोहली, पूजा बिष्ट, ललिता लमगड़िया, लक्ष्मी सिंगवाल, नेहा सिंगवाल आदि ने सरकार का पुतला फूंका।

Ad