क्राइमचंपावतबनबसा

बनबसा का युवक 7.28 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार

Ad
ख़बर शेयर करें -

बनबसा/चम्पावत। नशा तस्करों के विरूद्ध चम्पावत पुलिस की धड़पकड़ की कार्यवाही जारी है। बनबसा पुलिस ने 7.28 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन) के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।


एसपी अजय गणपित ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने को लेक सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है। निर्देशों के क्रम में बनबसा पुलिस ने एसओ सुरेंद्र सिंह कोरंगा के नेतृत्व में सोमवार को चलाए गए अभियान के तहत चेकिंग के दौरान अभियुक्त अमन चंद पुत्र हरीश चंद निवासी भजनपुर वार्ड नंबर 7 थाना बनबसा जिला चम्पावत, उम्र 25 वर्ष को 7.28 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन) मय मोटर साइकिल Uk03C/ 8098 बरामद कर गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ थाना बनबसा में सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में एसओ सुरेंद्र सिंह कोरंगा, उ0नि0 देवेंद्र सिंह बिष्ट, हे0का0 संजय शर्मा, का0 विक्रम सिंह शामिल रहे।

Ad