चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत-टनकपुर एनएच पर स्वाला में आया मलवा, शाम करीब छह बजे खुला जाम

ख़बर शेयर करें -
स्वाला में आए मलवे को हटा कर धीरे धीरे वाहनों को पास कराया जा रहा है।

चम्पावत। जिले में हो रही लगातार हो रही भारी बारिश के मद्देनजर जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे द्वारा लगातार जिला आपदा परिचालन केन्द्र व तहसील स्तर पर बने नियंत्रण कक्ष्यों व विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली जा रही है तथा सभी अधिकारियों को हाई अलर्ट में रहने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं लगातार हो रही बारिश के चलते चम्पावत-टनकपुर एनएच पर स्वाला में भारी मात्रा में मलवा आ गया। जिससे शाम तक यातायात ठप रहा।


भारी बारिश के कारण जनपद के विभिन्न मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं, जिन्हें खोले जाने हेतु लगातार कार्य जारी है। राष्ट्रीय राजमार्ग 09 टनकपुर-चम्पावत स्वाला-अमोड़ी के बीच (किलोमीटर 106 अंतर्गत) लगातार हो रही वर्षा के कारण पहाड़ी से लगातार मलबा व पत्थर गिरने से बंद हो रहा है, जिसे खोलकर यातायात सुचारू किया जा रहा है, जो पुनः मलवा, पत्थर आने से बंद हो जा रहा है, जिसे खोले जाने हेतु दोनों तरफ से जेसीबी व पोकलैंड मशीन तैनात की गई हैं। शाम को करीब छह बजे एनएच पर यातायात सुचारू हो सका। मार्ग खोले जाने का कार्य लगातार जारी है। मौके पर एनएच के अधिकारी भी मौजूद रहकर मार्ग को खुलवाने का कार्य कर रहे हैं।


शुक्रवार को एनएच बंद हो जाने के कारण मार्ग में फंसे यात्रियों को जिला प्रशासन द्वारा चाय, पानी, बिस्कुट आदि की व्यवस्था कर वितरण किया गया। जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को तेजी से कार्य करते हुए बंद मार्ग को शीघ्र खोलने एवं यातायात को सुचारू करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि मार्ग को खोले जाने में सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने इस सम्बंध में सभी सड़क निर्माण एजेंसियों, राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण निर्माण विभाग तथा पीएमजीएसवाई को अलर्ट मोड में रहते हुए रिस्पांस समय को कम करते हुए बंद सड़कों को त्वरित खोले जाने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों सभी तहसीलदारों को निर्देश दिए कि वह क्षेत्र में पैनी नजर बनाए रखें, किसी भी प्रकार की घटना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए बचाव एवं राहत कार्य सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी पटवारियों, ग्राम विकास व ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को अपने क्षेत्र में बने रहने के साथ ही समस्त थानों, चौकी को भी अलर्ट रहने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की प्राकृतिक,आपदा की घटना पर तुरंत सूचित करते हुए तत्काल कार्यवाही की जाय। जिलाधिकारी ने आमजन से भी अपील की है कि वह भारी वर्षा को देखते हुए अनावश्यक यात्रा करने से बचें और सड़क मार्ग की जानकारी लेने के बाद ही यात्रा करें। उन्होंने कहा कि आपदा से सम्बंधित किसी भी प्रकार की सूचना जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र के दूरभाष 05965- 230819, 230703(1077), 9758865458, 9917384226 व 7895318895 पर अवश्य दें। इन नंबरों से सड़क मार्गो के बन्द या सुचारू होने की सूचना भी प्राप्त की जा सकती है।