बाराकोट : जंगल की आग ने एनएच में नवीन होटल के पास मचाई तबाही, आईटीबीपी के जवान नहीं पहुंचते तो हो जाती बड़ी तबाही
लोहाघाट/चम्पावत। विकास खंड बाराकोट में जंगल में लगी आग ने एनएच पर स्थित नवीन होटल के समीप भयंकर तबाही मचाई। आग का विकराल रूप से ग्रामीण भयभीत हो गए। टैंकर में पानी भरने गए आइटीबीपी के जवानों ने स्थानीय युवकों के साथ किसी तरह आग पर काबू पाया। बाद में फायर ब्रिगेड ने मोर्चा संभाला।
जानकारी के मुताबिक बाराकोट विकास खंड में एनएच के किनारे जंगल में लगी आग देखते आसपास के इलाकों को चपेट में लेते हुए एनएच 09 में स्थित नवीन होटल के पास पहुंच गई। आग ने विकराल रूप ले लिया। उसने एयरटेल कंपनी के स्टोर किए गए अंडरग्राउंड डक्ट केबल को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग ने भीषण हो गई। लड़ीधूरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच बाराकोट के अध्यक्ष नगेंद्र जोशी ने बताया कि आग की गंभीरता को देखते हुए टैंकर से पानी भरने के लिए आए हुए आईटीबीपी के हेड कांस्टेबल अनिल कुमार एवं छोटेलाल मौके पर पहुंच गए और उन्होंने ग्रामीण नवयुवकों के साथ कड़ी मेहनत कर बमुश्किल आग पर काबू पा लिया। बाद में मौके पर पहुंचे अग्निशमन केंद्र लोहाघाट के कार्मिकों द्वारा भी आग बुझाई गई। आग बुझाने वालों में राहुल, विकास, कमलेश जोशी, श्याम सिंह आदि ने सराहनी सहयोग किया। लड़ीधूरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच बाराकोट के अध्यक्ष नगेंद्र जोशी व अन्य ने ग्रामीणों से अनुरोध किया है कि वे इस मौसम में कहीं पर भी किसी भी प्रकार की आग लगने की सूचना तुरंत अग्निशमन केंद्र में दें। एयरटेल कंपनी के ठेकेदार के अनुसार केबल जलने के उसे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।