बाराकोट: सीएमओ के आश्वासन पर खुले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराकोट के ताले
चम्पावत जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराकोट की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था व स्टाफ के ढीले-ढाले रवैए से आक्रोसित बाराकोट के जनप्रतिनिधियों ने बुधवार को ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख नंदा बल्लभ बगौली के नेतृत्व में अस्पताल में ताले जड़ दिए थे। तालाबंदी की सूचना मिलने पर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन में चम्पावत से सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल व बाराकोट के नायब तहसीलदार तथा पुलिस मौके पर पहुंची। सीएमओ के आश्वासन तथा स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार करने का आश्वासन देने के बाद बाराकोट ब्लॉक प्रमुख विनीता फर्त्याल की मौजूदगी में अस्पताल का ताला खोला गया। तब जाकर अधिकारियों ने राहत की सांस ली। इसके बाद सीएमओ अग्रवाल ने जनप्रतिनिधियों व अस्पताल स्टाफ के साथ बैठक की।
बैठक में सीएमओ डॉ.अग्रवाल ने कहा अस्पताल में सुबह 8:00 से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक डॉक्टर सहित अन्य स्टाफ तैनात रहेगा। डाक्टर 24 घंटे इमरजेंसी में उपलब्ध रहेंगे तथा 2:00 बजे बाद फार्मासिस्ट वार्डबाय व स्टाफ नर्स तैनात रहेगी। अस्पताल की अन्य सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। सीएमओ ने हॉस्पिटल स्टाफ को कड़े निर्देश दिए। वहीं ज्येष्ठ उप ब्लॉक प्रमुख नंदा बल्लभ बगौली ने बताया सीएमओ डॉ. अग्रवाल के आश्वासन पर ताला खोल दिया गया। अगर भविष्य मे अस्पताल में लापरवाही पाई गई और इमरजेंसी में डॉक्टर मरीज को उपलब्ध नहीं हुए और समय से अस्पताल नहीं खुला तो फिर से उग्र आंदोलन किया जाएगा। बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने में स्वास्थ्य विभाग को अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। मालूम हो लोगों ने आरोप लगाया था कि इमरजेंसी में डॉक्टर अस्पताल में उपलब्ध नहीं होते हैं तथा समय से अस्पताल नहीं खुलता है। जिस कारण यह घटना सामने आई। बैठक में डॉ. मंजीत सिंह, डॉ. ओमान, डॉ. कैलाश, डॉ. रेखा, डॉ. मेघा, व्यापार संघ अध्यक्ष संजय वर्मा, राकेश बोहरा, भाजपा नेता राकेश अधिकारी, नारायण सिंह फर्त्याल, जगदीश जोशी, हरीश लाल वर्मा आदि मौजूद रहे।