बाराकोट क्षेत्र के वरिष्ठ होल्ल्यार बसंत बल्लभ जोशी नैनीताल में हुए सम्मानित
बाराकोट। लड़ीधूरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच के वरिष्ठ होल्ल्यार बसंत बल्लभ जोशी को नैनीताल में आयोजित फागोत्सव में खड़ी होली को जीवंत करने के लिए उनके शानदार प्रयासों को देखते हुए उन्हें सम्मानित किया गया। फागोत्सव का कार्यक्रम विगत 26 वर्षों से सहयोग मंच के तत्वावधान में आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विलुप्त हो रही सांस्कृतिक धरोहर को पुनः जागृत करना है। इस कार्यक्रम में विगत 10 वर्षों से लड़ीधूरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच का दल भी प्रतिभाग कर रहा है। बसंत बल्लभ जोशी जिन्हें 150 से अधिक खड़ी होली तथा झोड़ें कंठस्थ याद हैं, वह होली गायन करवाने में निपुण कलाकार हैं और वह अपनी इस कला को युवाओं को सिखाने में बहुत मेहनत कर रहे हैं। उनकी इसी मेहनत के कारण विलुप्त हो रही खड़ी होली संपूर्ण क्षेत्र में एक बार फिर से अपने अस्तित्व में आ गई है। इन्हीं प्रयासों को देखते हुए युग मंच ने उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया। इस उपलब्धि पर लड़ीधूरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष नगेंद्र जोशी सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं सांस्कृतिक दालों कलाकारों द्वारा बसंत बल्लभ जोशी को बधाई दी है।
