कोरोना के चलते बाराकोट के व्यक्ति का निधन हुआ, पुलिस ने कया दाह संस्कार
चम्पावत। कोरोना संक्रमण के चलते मरने वालों का आंकड़ा रुक नहीं रहा है। जिला अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है। परिजनों व गांव के अन्य लोगों के आइसोलेट होने के चलते अंतिम संस्कार को कोई नहीं आ सका। इस पर पुलिस ने मिशन हौसला के तहत मृतक का अंतिम संस्कार किया।
कुछ दिनों पूर्व बाराकोट के ग्राम मिरतोली के रहने वाला 40 वर्षीय दिनेश चंद्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। उसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा था। शनिवार की शाम को उसका निधन हो गया। मृतक के परिवार के सदस्यों के साथ गांव के 26 लोग अन्य लोग भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इस वजह से दिनेश के अंतिम संस्कार को कोई नहीं आ सका। इस पर उन्होंने पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया। सूचना पर पुलिस व एसडीआरएफ टीम ने त्वरित कार्यवाही कर पीपीई किट पहनकर, पूर्ण सावधानी के साथ संक्रमित शव को जिला चिकिस्तालय से उनके परिजनों के साथ ले जाकर ताड़केश्वर घाट चम्पावत में पूर्ण सावधानी के साथ अंतिम संस्कार किया गया। बाद अंतिम संस्कार समस्त कर्मियों व परिजनों को सैनेटाईज किया गया। जनपद चम्पावत पुलिस व एसडीआरएफ टीम द्वारा विपदा के इस समय में संक्रमित मृतक के शवों का अन्तिम संस्कार करने में मदद करने पर मृतक के परिजनो द्वारा जनपद चम्पावत पुलिस व एसडीआरएफ टीम का आभार व्यक्त किया गया। पीडित परिजनों को बताया गया कि किसी भी तरह से डरने या घबराने की कोई जरूरत नहीं है। जनपद चम्पावत पुलिस तुम्हारे साथ है। संक्रमण से बचाव हेतु अनिवार्य रूप से मास्क धारण करें, सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें। जनपद पुलिस से किसी भी प्रकार के सहयोग जैसे- मेडिकल उपकरण, दवाइयों, खाद्य सामग्री या अन्य किसी भी प्रकार की समस्या में सहायता के लिए जनपद चम्पावत पुलिस के हेल्पलाईन न0 112, 05965230607, 9411112984 पर सूचना दे। पुलिस टीम में कांस्टेबल पूरन सिंह, कांस्टेबल सुरजीत सिंह, एसडीआरएफ टीम के हेड कांस्टेबल डूंगर सिंह अधिकारी, कांस्टेबल विपुल भट्ट, राकेश जुकरिया, मनोज टोलिया व प्रमोद बोरा शामिल रहे।