बाटनागाड़ नाला आया उफान पर, पूर्णागिरी मार्ग बंद होने से श्रद्धालुओं को करना पड़ा दिक्कतों का सामना
टनकपुर। शनिवार की शाम मूसलाधार वर्षा होने के चलते टनकपुर पूर्णागिरी मार्ग पर स्थित बटनागांड नाला उफान पर आ गया। जिसके बाद टनकपुर-पूर्णागिरी मार्ग बाधित हो गया। इस वजह से मां पूर्णागिरि दर्शन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालुओं के साथ ही पूर्णागिरी के ग्रामों के रहने वाले लोगों को आवागमन में दिक्कत हुई। थानाध्यक्ष ठुलीगढ़ दिलबर सिंह भंडारी ने बताया कि मौसम खराब होने के चलते आज टनकपुर-पूर्णागिरी मार्ग पर स्थित बाटनागाड़ उफान पर आ गया। जिसके चलते टनकपुर पूर्णागिरी दर्शन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालु को आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ा। वहीं पूर्णागिरि मार्ग पर बांटनागाड़ उफान पर होने पर श्रद्धालुओं का आवागमन पर रोक लगा दी गई थी। वहीं यात्रियों की सुरक्षा हेतु बांटनागाड़ के समीप पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई थी। आवागमन लगभग 5 घंटे बंद रहा।