सावधान! उत्तराखंड में बारिश और तूफान की आशंका, ऑरेंज अलर्ट जारी, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह को सुनें…
उत्तराखंड में आज से मौसम बदल गया है। मौसम विभाग की मानें तो आज से आगामी 11—12 अप्रैल तक ज्यादातर जिलों में बारिश हो सकती है। साथ ही ओलावृष्टि और थंडरस्टॉर्म (तूफान) का सामना भी लोगों को करना पड़ सकता है। इस तरह की स्थिति का सामना होने पर लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। हालांकि, बारिश से लोगों को गर्मी से राहत भी मिलेगी, लेकिन तूफान व ओलावृष्टि से उन किसानों को अच्छा खासा नुकसान होने की आशंका है, जिनकी फसल खेतों में पक चुकी है और खड़ी है। https://www.facebook.com/share/r/14Dx2JbTcvo
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि आज उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में गरज और चमक के साथ बौछारें पड़ रही हैं। इसके साथ ही कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही ओलावृष्टि भी देखने को मिल रही है, लेकिन कल यानी 10 अप्रैल को बारिश की एक्टिविटी बढ़ने जा रही है। उन्होंने बताया कि कल चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी के साथ ही कुमाऊं और मैदानी जिलों के कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बारिश होने का अनुमान है। जबकि, 11 अप्रैल को उत्तराखंड के ज्यादातर स्थानों में तेज हवाओं के साथ बारिश की बौछारें पड़ने के आसार हैं।
मौसम विभाग की मानें तो 10 अप्रैल को 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं। इसी तरह 11 अप्रैल को भी कई जगहों पर गरज और चमक के साथ 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी तेज हवाएं चलने का अनुमान है। लिहाजा, इन दो दिनों यानी 10 और 11 अप्रैल के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी के तौर पर ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि बारिश और तूफान की स्थिति में सतर्क रहें, ताकि जान माल के नुकसान से बचा जा सके। बता दें कि आज यानी 9 अप्रैल को भी मौसम का मिजाज तल्ख नजर आया। चमोली जिले के थराली में भारी बारिश की वजह से गदेरे उफान पर आ गए। जिससे कई वाहन मलबे में दब गए. उधर, पिथौरागढ़ जिले के कई इलाकों में ओलावृष्टि से फसलें तबाह हो गई।
तेज हवाएं चलने, बिजली कड़कने व भारी बारिश होने पर बरतें ये सावधानी…
— बारिश होने पर गदेरों व नदी नालों से दूर रहें।
— जलभराव वाली जगहों या पोखर या तालाबों के पास न जाएं।
— बारिश के दौरान नदी नालों में नहाने से बचें।
— तूफान चलने पर पेड़ और कच्चे मकानों से दूर रहें।
— आसमानी बिजली चमकने पर भी पेड़ और खुली जगहों से दूर रहें।
— अपने पास आपातकालीन किट आदि तैयार रखें।
— अगर आप वाहन में हैं तो वाहनों को पेड़ के नीचे खड़ी न करें।
— अगर अपने निजी वाहन से यात्रा कर रहे हैं तो मौसम खराब होने पर सुरक्षित स्थान पर ही मौसम ठीक होने तक रुकें।
— यात्रा करने से बचें, अगर यात्रा करना जरूरी है तो आपात स्थिति में काम आने वाले जरूरी सामान को साथ जरूर रखें।
