चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

मतगणना से पूर्व लोहाघाट व पाटी के स्ट्रॉन्ग रूम और मतगणना स्थलों का प्रेक्षक मर्तोलिया ने किया निरीक्षण, दिए सख्त दिशा-निर्देश

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। कल आयोजित होने वाली त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 की मतगणना को लेकर तैयारियों का जायजा लेने हेतु विकास खंड लोहाघाट एवं पाटी के निर्वाचन प्रेक्षक त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने बुधवार को दोनों विकास खंडों में स्थित स्ट्रॉन्ग रूम और मतगणना स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक मर्तोलिया ने सुरक्षा व्यवस्था, प्रवेश-निकास नियंत्रण, पुलिस बल की तैनाती, मतगणना टेबलों की सटीक व्यवस्था, कर्मियों की उपस्थिति, तथा सभी आवश्यक सामग्री की उपलब्धता का बारीकी से मूल्यांकन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि मतगणना की शुचिता, पारदर्शिता और समयबद्धता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। सभी नियमों एवं प्रोटोकॉल का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रत्येक चरण में निर्वाचन संबंधी निर्देशों एवं प्रक्रियाओं का पालन करते हुए ऐसा वातावरण सुनिश्चित किया जाए, जिससे परिणामों की निष्पक्षता पर कोई संदेह न हो। मर्तोलिया ने उपस्थित अधिकारियों से टीम भावना के साथ कार्य करने का आह्वान करते हुए कहा कि एक शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित मतगणना का आयोजन हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। निर्वाचन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूर्ण कराना लोकतंत्र के प्रति हमारी सच्ची प्रतिबद्धता का प्रतीक होगा। निरीक्षण के दौरान दोनों विकास खंडों के रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर तथा निर्वाचन में तैनात अन्य प्रमुख अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

Ad