भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण ने चम्पावत में की सभा, कहा पीड़ित परिवार को हर हाल में दिलाएंगे न्याय


चम्पावत। भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण ने कहा कि देवीधुरा में टेलर रमेश राम की संदिग्ध मौत में परिवार को हर हाल में इंसाफ दिलाया जाएगा। गुरुवार को गोरलचौड़ मैदान में हुई सभा से पहले उन्होंने रमेश राम के परिजनों से घटना की जानकारी ली। आजाद ने कहा कि अपराधियों को बख्शा तो जरूरत होने पर वह दोबारा चम्पावत आकर न्याय की जंग लड़ेंगे। कहा कि उत्तराखंड में छह माह में 30 घटनाएं हो चुकी हैं। इनमें अधिकतर मामलों में जातीय और दूसरे कारणों से न्याय नहीं मिल पा रहा है। भीम आर्मी चीफ ने सामाजिक न्याय की लड़ाई को मजबूती देने के लिए कार्यकर्ताओं से संगठन को धार देने का आह्वान किया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह, कुमाऊं मंडल अध्यक्ष गोविंद बौद्ध सहित दूरदराज से बड़ी संख्या में आए कार्यकर्ता मौजूद थे।

डीएम और एसपी से पीड़ित परिवार की सुरक्षा की मांग
चम्पावत। सभा के बाद भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने डीएम और एसपी से मुलाकात कर कार्रवाई में तेजी की मांग की। एसपी देवेंद्र पींचा ने कहा कि परिजनों को जिन लोगों पर संदेह है, पुलिस उन सात-आठ लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए अदालत से अनुमति लेने का प्रयास कर रही है। मृतक रमेश राम की बेटी राखी परिवार की पीड़ा बताते हुए एसपी कार्यालय में अचेत हो गई। इलाज के बाद उसकी तबीयत में सुधार है। चंद्रशेखर आजाद ने दोषियों पर कार्रवाई के अलावा परिजनों की सुरक्षा, मुआवजा और विधवा को नौकरी देने की मांग की। डीएम विनीत तोमर ने कहा कि नियम के तहत मृतक के परिजनों को मदद दी जाएगी। मृतक के परिजनों को चार लाख के मुआवजे के अलावा पत्नी तुलसी देवी को विधवा पेंशन दी जाएगी।
ये था मामला
चम्पावत। देवीधुरा के पास केदारनाथ में किराये पर दुकान लेकर टेलरिंग करने वाले इजट्टा डुंगरा निवासी रमेश राम (45) पुत्र कमल राम 28 नवंबर को दुकान स्वामी की बरात में नैनीताल जिले के सुनकोट गांव के गंगास गए थे। वहां मारपीट में घायल रमेश राम की इलाज के दौरान हल्द्वानी के अस्पताल में मौत हो गई थी। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने एक दिसंबर को अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 302 और एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया था। अब पुलिस सात-आठ संदिग्ध लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने का प्रयास कर रही है। इसके लिए 18 दिसंबर को अदालत में सुनवाई होगी।
उत्तराखंड-उप्र में भाजपा को सत्ता से बेदखल करेंगे: चंद्रशेखर
चम्पावत। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण ने कहा कि पार्टी का लक्ष्य उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल करना है। गुरुवार को कलक्ट्रेट परिसर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी वोटों के बिखराव को रोकने के लिए अन्य दलों से तालमेल की रणनीति पर विचार कर रही है। आजाद ने कहा कि उत्तराखंड में पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इस पर प्रदेश इकाई के साथ चर्चा कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। पार्टी दलितों के अधिकारों से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य सहित बुनियादी सुविधाओं की लड़ाई लड़ रही है। इन चुनावों के जरिये वह दलितों सहित हर वर्ग तक अपनी आवाज पहुंचाएगी।
