पूर्णागिरि धाम में बनेगा शिवालय, शिव महापुराण कथा के समापन पर हुआ भूमि पूजन
टनकपुर। पूर्णागिरि मंदिर के अखंड धुनि स्थल में 22 सितंबर से शुरू शिव महापुराण कथा कथा का गुरुवार 2 अक्टूबर को 11वें दिन पारायण के साथ समापन हुआ। देवी पूजन के बाद भंडारा हुआ। व्यास पंडित गिरीशानंद शास्त्री की प्रेरणा से शिव महापुराण कथा के समापन मौके पर आज विजयदशमी में अखंड धुनि स्थल में शिवालय के मंदिर निर्माण का श्रीगणेश किया गया। इस मौके पर पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी, पंडित मोहन पांडेय, गिरीश पांडेय, कमलाकांत पांडेय, पीतांबर पांडेय, राजू तिवारी, ग्राम प्रधान पंकज तिवारी सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष मौजूद रहे।
