अल्मोड़ानवीनतमबागेश्वरशिक्षा

भूमिका को एनडीए में मिली 58 वीं रैंक, यूपीएससी की ओर से आयोजित परीक्षा-2 में हासिल किया मुकाम, काफलीगैर के अमन ने भी पास की परीक्षा

Ad
ख़बर शेयर करें -

रानीखेत/अल्मोड़ा। आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत की छात्रा भूमिका अधिकारी ने यूपीएससी की ओर से आयोजित एनडीए-एनए परीक्षा-2 में स्तर पर 58वीं रैंक हासिल की है। पहाड़ की बेटी की यह उपलब्धि अन्य बेटियों को भी सेना का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित करेगी।

Ad

भूमिका के पिता गुमान सिंह कुमाऊं स्काउट्स यूनिट, रानीखेत में नायब सूबेदार थे। मां विमला गृहिणी हैं। भूमिका ने एनसीसी कैडेट के रूप में सक्रिय भागीदारी निभाई। यहीं से अनुशासन और नेतृत्व क्षमता मजबूत हुई और देशभक्ति की भावना दृढ़ता के साथ जागृत हुई।भूमिका ने बताया कि 1 सितंबर 2024 को परीक्षा दी थी। उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों और स्कूल के अनुशासित वातावरण को दिया है।

काफलीगैर के अमन मेहता को मिली 106वीं रैंक

काफलीगैर/बागेश्वर। काफलीगैर के अमन मेहता का भी एनडीए में चयन हुआ है। उन्होंने ऑल इंडिया 106 वीं रैंक हासिल की। उनके चयन पर क्षेत्रवासियों ने खुशी जताई है। अमन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा एनबीयू स्कूल अल्मोड़ा से हासिल की। कक्षा छह से 12 तक की शिक्षा उन्होंने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से प्राप्त की। उनके पिता नंदन सिंह मेहता अल्मोड़ा मैग्नेसाइट फैक्टरी में क्लर्क हैं। मां आशा गृहिणी हैं। नंदन सिंह बताते हैं कि अमन बचपन से ही पढ़ने में अच्छा था। उसे सेना में जाने की प्रेरणा नाना हर्ष सिंह रौतेला से मिली। बचपन में नाना उसे सेना और जवानों की बहादुरी की कहानियां सुनाया करते थे। धीरे-धीरे अमन भी सैनिक बनकर देश सेवा करने के सपने देखने लगा। इन्हें साकार करने के लिए उसने 11वीं कक्षा से तैयारियां करनी शुरू कर दी थीं। सैनिक स्कूल के शिक्षकों की मदद से उसने स्वयं को परीक्षा के लिए तैयार किया और पहले ही प्रयास में एनडीए निकाल दिया। उन्होंने बताया कि अब अमन की दो साल की ट्रेनिंग पुणे और एक साल देहरादून में होगी।

Ad