उत्तराखंड में बड़ा हादसा # वाहन खाई में गिरते ही लगी आग, पश्चिम बंगाल के छह तीर्थयात्रियों की मौत, सीएम धामी ने जताया दुख
टिहरी। गंगोत्री राजमार्ग कंडीसौड़ तहसील अंतर्गत कोटी गाड़ के समीप बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। एक बोलेरो वाहन खाई में गिरने से छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन के खाई में गिरते ही आग लग गई। पुलिस प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार दोपहर साढ़े तीन बजे एक बोलेरो वाहन चंबा से उत्तरकाशी की तरफ जा रहा था। गंगोत्री राजमार्ग पर कंडीसौड़ तहसील के पास कोटी गाड (बरसाती नाला) में वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। कंडीसौड़ के तहसीलदार किशन सिंह महंत का कहना है कि अभी तक शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उनके परिचितों से संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वाहन में सवार तीर्थयात्री पश्चिम बंगाल के थे। दुर्घटनाग्रस्त वाहन उत्तराखंड का ही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खाई में गिरने के दौरान वाहन में आग लग गई थी। जिस कारण शव बुरी तर से झुलसे हुए हैं। ऐसे में उनकी पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है।
बुधवार दोपहर हुई इस मोटर दुर्घटना के दौरान वाहन के डीजल टैंक के फटने से आग लगने के कारण लाशें जली हुई मिली। स्थानीय लोगों की सूचना पर स्थानीय प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंची और लाशों को निकालने का काम शुरू किया। दोपहर बाद लगभग साढ़े तीन बजे के निकट यह वाहन दुर्घटना हुई है। उत्तरकाशी की ओर जा रहा वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हुआ है। वाहन में किसी के भी जिंदा न बच पाने के कारण दुर्घटना के ठोस कारणों का पता नहीं चल पाया है। आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में मृतकों में शामिल हैं:
1-चालक निवासी उत्तरकाशी मुखबा हर्षिल आशीष (35) पुत्र प्रेम दास
2-नीलेश भुनिया (23) पुत्र मदन मोहन
3- मदन मोहन भुय्या(61) पुत्र हरिपदभुय्या और
4-श्रीमती झुमरुभुय्या (59) पत्नि मदन मोहन भुय्या सभी निवासी एन-19 श्रीनगर न्यू गेठिया थाना सुनारपुम कोलकत्ता वेस्ट बंगाल
5- वेस्ट बंगाल 24 परगना श्याम रोड नैथाई निवासी रेलवे कर्मचारी प्रदीप दास (55) पुत्र गणेश दास
6-बेडकुल वेस्ट बंगाल निवासी देवमाल्या देवनाथ (43 )पुत्र निमाय चन्द देवनाथ
हादसे पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया है कि NH94 चंबा-धरासू सड़क मार्ग पर वाहन दुर्घटना में पश्चिम बंगाल के 6 लोगों की मृत्यु का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन को तेजी से राहत और बचाव कार्य हेतु निर्देशित किया गया है। ईश्वर सभी दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः