देशनवीनतम

बड़ी खबर : एएसआई ने ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री को मारी गोली, हालत गंभीर

ख़बर शेयर करें -
स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास

ओडिशा से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। राज्य स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास पर फायरिंग हुई है। फायरिंग झारसुगुड़ा जिले के ब्रजराज नगर के पास गांधी चौक के निकट हुई है। मंत्री नब दास गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल स्थानांतरित करने को कहा है। फिलहाल उन्हें भुवनेश्वर एयर लिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। ये हमला उस वक्त हुआ जब वह एक कार्यक्रम में शामिल होनेजा रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, हमलावर ने अपनी गाड़ी सेनिकलकर नब दास पर अंधाधूंध फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के पीछे की सही वजह अभी स्पष्ट नहीं है। घटना के बाद नब दास को अस्पताल लेजाया गया है। इधर, फायरिंग की घटना को लेकर बीजद कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया है। धरने के कारण मौके पर तनाव व्याप्त है। प्राथमिक जांच से पता चला है कि ये फायरिंग पुलिस एएसआई गोपाल दास ने की है।

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास पर गोली चलाने का आरोपी एएसआई गोपाल दास।


आशंका की जा रही हैकि फायरिंग ‘पूर्वनियोजित’ थी, क्योंकि मंत्री को कथित रूप से करीब से गोली मारी गई थी। इस घटना ने सुरक्षा उपायों पर गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है। क्योंकि नब दास को कार्यक्रम में शामिल होने से पहले ही पुलिस सुरक्षा भी प्रदान की गई थी। गौरतलब है कि नब दास बीजद के एक प्रमुख नेता हैं और 2024 के चुनावों से पहले उन पर फायरिंग निश्चित रूप सेगंभीर चिंता का विषय है। चश्मदीद गवाह ने बताया, “यहां एक जन शिकायत कार्यालय के उद्घाटन पर नब दास मुख्य अतिथि थे। जब वे पहुंचे, तो उनका स्वागत करने के लिए भीड़ जमा हो गई। इतने में अचानक, एक गोली चलने की आवाज सुनाई दी। हमने देखा कि एक पुलिस कर्मी नजदीक से गोली चलाकर भाग रहा है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने स्वास्थ्य मंत्री नब दास पर गोली चलाने की निंदा की। उन्होंने कहा, “मैं हमले की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से स्तब्ध हूं. मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। क्राइम ब्रांच को जांच करनेका निर्देश दिया है। अपराध शाखा के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाने के लिए कहा गया है।” इस निर्देश के बाद नब दास का मामला ओडिशा क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है।
बीजू जनता दल (BJD) के वरिष्ठ नेता नब दास हाल ही में खबरों में थे, जब उन्होंने कथित तौर पर महाराष्ट्र के एक मंदिर में एक करोड़ रुपये से अधिक का सोने का कलश दान किया था। दास ने महाराष्ट्र के शनि शिंगणापुर मंदिर को 1.7 किलोग्राम सोने और 5 किलोग्राम चांदी से बने कलश दान किए थे, जो देश के प्रसिद्ध शनि मंदिरों मेंसे एक है। ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री पर फायरिंग की घटना का खुलासा करते हुए ब्रजराज नगर के एसडीपीओ गुप्तेश्वर भोई ने कहा कि इस घटना में एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) शामिल है। उसका नाम गोपाल दास है, जो गांधी चौक थाने में तैनात किया गया था। उन्होंने बताया, “एएसआई गोपाल दास ने अपनी सर्विस रिवाल्वर सेमंत्री पर फायरिंग की है।” भोई के अनुसार, एएसआई ने मंत्री पर गोली क्यों चलाई, इसका सही कारण अभी पता नहीं चला पाया है। आरोपी अधिकारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।