बड़ी खबर : भाजपा नेता व बाराकोट ब्लॉक प्रमुख के बेटे को जान से मारने की धमकी, रिपोर्ट दर्ज
चम्पावत। बाराकोट की ब्लॉक प्रमुख विनीता फर्त्याल के पति व भाजपा नेता पूर्व ब्लाक प्रमुख बहादुर सिंह फर्त्याल ने फर्त्याल ने एक पुलिस कर्मी पर उनके पुत्र को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बहादुर फर्त्याल ने कहा है कि लोहाघाट थाने में तैनात पुलिस कर्मी मनोहर सिंह ने बीते दिन उनके छोटे बेटे को जान से मारने की धमकी दी है। ब्लॉक प्रमुख के पति ने आरोप लगाया है कि लंबे समय से वह उसे और परिवार को धमकाने के साथ ही गाली गलौच कर रहा है। इस कारण उनका परिवार डरा हुआ है। आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी सोशल मीडिया में भी उन पर अभद्र टिप्पणी करता है। उन्होंने पुलिस को जानमाल का खतरा बताते हुए संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया है कि ब्लॉक प्रमुख के पति की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मनोहर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया गया है कि आरोपी पुलिस कर्मी पूर्व ब्लाक प्रमुख बहादुर फर्त्याल का सगा भाई है। बताया जाता है कि मामले को लेकर पिछले कई दिनों से शहर में तरह तरह की चर्चाएं चल रही हैं। कुछ लोग इसे पारिवारिक विवाद भी बता रहे हैं। अब देखना होगा कि पुलिस जांच में मामले को लेकर क्या मामला सामने आता है।
