चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

बड़ी खबर : टनकपुर-चम्पावत एनएच पर स्वाला में कैंटर खाई में गिरा, वीडियो देखें….

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। टनकपुर—चम्पावत एनएच पर आज शाम स्वाला में एक कैंटर खाई में गिर गया। बताया जा रहा है कि स्वाला में कैंटर चालक वाहन को आगे को लाया और जैसे ही बीच में पहुंचा, ऊपर से पत्थर आने शुरू हुए। चालक गाड़ी छोड़कर आ गया जो सुरक्षित है। 7:13 की यह घटना हुई। फिर पत्थर वाहन पर आए। 7:28 पर वाहन सड़क से नीचे लुड़क गया। मौके पर उपस्थित एनएच के कार्मिक द्वारा बताया गया कि मना करने के बाद भी चालक ने जबरदस्ती कैंटर को आगे बढ़ा दिया। बताया गया है कि पोकलैंड द्वारा गाड़ी को बचाने का प्रयास किया गया।

Ad
Ad