खेलनवीनतम

बड़ी खबर: बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें -

बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन के ख़िलाफ़ अपनी उम्र के बारे में ग़लत जानकारी देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। शुक्रवार को बेंगलूरु पुलिस ने लक्ष्य सेन के साथ ही उनके परिजनों और कोच के खिलाफ उम्र में धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है। गौरतलब है कि एक दिन पूर्व ही लक्ष्य को बैडमिंटन में सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बैडमिंटन ऐसोसिएशन ऑफ इंडिया में उम्र को लेकर धोखाधड़ी के मामले में कुछ अविभावक अदालत पहुंचे थे। इस पर स्थानीय अदालत द्वारा निर्देश दिए जाने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जबकि इससे पूर्व पुलिस को की गई शिकायत पर कोई कारवाई नहीं हुई थी। शिकायतकर्ता एमजी नागराज ने अपनी शिकायत में कहा है कि लक्ष्य की उम्र 2001 बताई गई है जबकि वे 1998 में पैदा हुए थे। उम्र गलत बताकर लक्ष्य सेन ने अपने से कम उम्र के वर्ग की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और सरकार से मिलने वाली दूसरी सहूलियतों का भी लाभ उठाया। ये दूसरे प्रतिभाशाली बच्चों और खिलाड़ियों के साथ धोखाधड़ी है।