उधमसिंह नगर

बड़ी खबर : ड्यूटी में लापरवाही पर एक उपनिरीक्षक समेत पांच पुलिसकर्मी निलंबित

Ad
ख़बर शेयर करें -

उधमसिंह नगर जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने काशीपुर में तैनात एक दरोगा समेत पांच पुलिस कर्मियों पर बड़ा एक्शन लेते हुए तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। बीते शुक्रवार को एसपी अभय सिंह ने आईटीआई थाना क्षेत्र में गश्त एवं डायल 112 को चैक किया तो ये ड्यूटी पर नहीं मिले। एसपी की चेकिंग के दौरान एसआई प्रकाश विश्वकर्मा, चालक प्रकाश, हमराह जगदीश पाठक, ललित कुमार तथा भरत बिष्ट ड्यूटी से गायब मिले। एसपी ने एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी को मामले से अवगत कराया। जिस पर एसएसपी ने पाचों कर्मियों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर सस्पेंड कर दिया। मामले को मीडिया के सामने रखते हुए एसपी मंजूनाथ टीसी ने कहा की खाकी के प्रति लापरवाही और अपने कर्तव्य का सही से निर्वहन न करने वालों को आगे भी बख्शा नहीं जाएगा।

Ad
Ad Ad Ad