उधमसिंह नगरक्राइमनवीनतम

पति ने धारदार हथियार से की दूसरी पत्नी की हत्या, आरोपी के तलाश में जुटी पुलिस

Ad
ख़बर शेयर करें -

काशीपुर। यहां पति ने अपनी दूसरी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को राजकीय चिकित्सालय भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आरोपी पति के तलाश में पुलिस दबिश दे रही हैं। बेटे की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Ad Ad

काशीपुर के कटोराताल पुलिस चौकी क्षेत्र के मोहल्ला कटोराताल पूर्वी में जल संस्थान से सेवानिवृत्त व्यक्ति अपने परिवार के साथ रह रहा है। व्यक्ति घर में अपनी दूसरी पत्नी और बेटे के साथ रह रहा था। जबकि उसकी बेटी मुंबई में रहकर किसी पार्लर में काम करती है। बीती सायं आरोपी का बेटा जिम गया था और घर पर उसकी मां अकेली थी। इसी दौरान व्यक्ति घर आया और अचानक पत्नी पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है अचानक घर में शोर-शराबा होने पर मकान मालिक व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जहां महिला लहूलुहान पड़ी थी। जिस पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया था।

वहीं घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को राजकीय चिकित्सालय ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ काशीपुर दीपक सिंह ने बताया कि हत्या किन कारणों से की गई, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मृतका के बेटे की तहरीर के आधार पर केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। साथ ही आरोपी की तलाश में पुलिस संदिग्ध स्थानों पर दबिश दे रही है।

15 दिन पहले ही कटोराताल में किराये पर लिया था कमरा
कटोराताल मोहल्ले में करीब एक पखवाड़े पहले परिवार सहित किराये पर रहने आई सुनीता की निर्मम हत्या से हर कोई स्तब्ध है। मकान मालिक का कहना है कि जब से यह लोग उनके मकान में रह रहे थे, उन्होंने कभी किसी तरह का झगड़ा नहीं सुना और न ही देखा। शांत स्वभाव का भगवानदास ऐसा कदम उठा देगा, उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था।

लोगों के अनुसार मोहल्ला कटोराताल में ओमप्रकाश के मकान में लगभग 15 दिन पहले जल संस्थान से सेवानिवृत्त कर्मी भगवान दास अपनी पत्नी सुनीता और उसके बेटे सनी के साथ रहने आया था। उसकी पहली पत्नी अपने बच्चों के साथ मोहल्ला ओझान में रहती है। लोगों के अनुसार करीब एक माह पहले भगवानदास की पहली पत्नी के बेटे की मौत हो गई थी। तब वह और सुनीता मोहल्ला ओझान गए थे, जहां उनके साथ परिजनों ने मारपीट की थी। उन्होंने इसकी तहरीर भी दी थी लेकिन मामले में केस दर्ज नहीं हुआ।

2017 में हो गई थी सुनीता के पहले पति की मौत
सुनीता के बेटे सनी ने बताया कि उसके पिता रमेश चंद्र थे और वह लोग पहले मुरादाबाद में रहते थे। वर्ष 2017 में उसके रमेश चंद्र की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। इसके बाद उसकी मां ने भगवान दास से कोर्ट मैरिज कर ली थी। लगभग चार साल से वह लोग काशीपुर में रह रहे हैं। लगभग 15 दिन पहले ही वह कटोराताल क्षेत्र में किराये के एक मकान में रहने आए थे। आसपास के लोगों के अनुसार मोहल्ले में नया होने के कारण उनका परिवार से अधिक संबंध नहीं था। मकान मालिक के परिजनों का कहना है कि जब से यह लोग उनके मकान में रह रहे थे। तब से उन्होंने कभी किसी तरह के झगड़े को नहीं सुना और न ही देखा। आज उनके घर में अचानक ऐसी घटना हो गई।

अगले महीने होनी थी एक मकान की रजिस्ट्री
सनी के अनुसार उनका मानपुर रोड स्थित प्रभु विहार कॉलोनी में एक मकान का सौदा हुआ था। इसकी अगले महीने रजिस्ट्री कराई जानी थी। बताया कि वह मकान स्वयं की कमाई से ले रहे थे, उसमें भगवान दास का कोई हिस्सा नहीं था। ऐसे में भी प्रॉपर्टी की खरीद फरोख्त को लेकर भी अनबन की आशंका जताई जा रही है।

हत्यारोपी पुलिस ने लिया हिरासत में
पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस ने हत्यारोपी भगवान दास को पुलिस ने कटोराताल क्षेत्र में हिरासत में ले लिया। अभी उससे घटना के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं सूत्रों की मानें तो पुलिस बृहस्पतिवार को घटनाक्रम का खुलासा कर सकती है। बताया जा रहा है पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी को रास्ते से पकड़ लिया है।

Ad