जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

बड़ी खबर # स्वाला की चट्टान से निबटने को अब पूजा पाठ का सहारा, आज शाम तक खुल सकता है चम्पावत-टनकपुर एनएच

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। टनकपुर चम्पावत नेशनल हाईवे पर स्वाला के समीप आया मलवा आज गुरुवार को भी नहीं हट सका है। मलवा आने के चलते नेशनल हाईवे 23 अगस्त से बंद पड़ा है। प्रशासन की देखरेख में एनएच के अधिकारी कर्मचारी एनएच को खोलने को लेकर लगातार प्रयास कर रहे हैं। पहाड़ी से लगातार मलवा गिरने के चलते एनएच से मलवा हटाए जाने का कार्य लगातार बाधित होता रहा। ये ही वजह है कि 11वें दिन भी मलवा नहीं हट पाया है। मलवा हटाने का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। गुरुवार को स्थानीय लोगों की सलाह पर एनएच के अभियंता चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में रास्ट्रीय राजमार्ग को खोले जाने और पहाड़ी से मलवा न गिरने को लेकर पूजा पाठ की गई। एनएच के अभियंता के अनुसार आज देर शाम 8 बजे तक एनएच पर यातायात सुचारू करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

स्थानीय लोगों का मानना है कि एक बार पूजा पाठ करके भी देख लिया जाए। ये वजह रही कि एनएच की ओर से आज अचानक पूजा पाठ का कार्यक्रम बनाया गया। पूजा पाठ में साइड अभियंता विवेक श्रीवास्तव व निर्माण कम्पनी के लोग शामिल हुए। एनएच के अभियंता चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया की अभी 2-3 मीटर एरिया से मलवा हटाया जाना अवशेष है। जिसे हटाए जाने में अभी मशीने लगी हुई हैं। साइड में एडीएम व एसडीएम भी मौजूद हैं।