उत्तराखण्डटनकपुरदेहरादूननवीनतम

बड़ी खबर : नौ मार्च से दौड़ेगी टनकपुर देहरादून-एक्सप्रेस, अधिसूचना जारी, समय सारणी जानें…

ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों के बाद टनकपुर से देहरादून के लिए सीधी रेल सेवा शुरू हो रही है। टनकपुर-देहरादून एक्सप्रेस सेवा का शुभारंभ नौ मार्च को होगा। इसको लेकर मंडल रेल प्रबंधक इज्जतनगर की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। ट्रेन टनकपुर से शनिवार की शाम को 7:40 बजे रवाना होगी। ट्रेन बनबसा, खटीमा, पीलीभीत जंक्शन, भोजीपुरा जंक्शन, बरेली सिटी, बरेली जंक्शन, रामगंगा ब्रिज, चंदौसी, मुरादाबाद, नजीबाबाद, लक्सर, हरिद्वार होते हुए सुबह 7:35 बजे देहरादून पहुंचेगी। रविवार को ट्रेन देहरादून से शाम को 3:15 बजे रवाना होकर सोमवार को सुबह चार बजे टनकपुर पहुंचेगी। टनकपुर से देहरादून के लिए रेल सेवा शुरू किए जाने की मांग लोग लंबे समय से उठा रहे थे। सीएम धामी के चम्पावत से विधायक बनने के बाद इसको लेकर लोगों में उम्मीद जगी थी। सीएम धामी ने प्रयास कर आखिरकार सप्ताह में एक दिन के लिए टनकपुर देहरादून एक्सप्रेस सेवा की स्वीकृति करा ली। टनकपुर देहरादून एक्सप्रेस सेवा नौ मार्च को शुरू होगी। इससे लोगों को खासी सहूलियत होगी।