बड़ी खबर : टनकपुर की मल्टी स्टोरी कार पार्किंग के लिए शासन ने अवमुक्त की दूसरी किस्त
चम्पावत। जनपद के विकास को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा विभिन्न घोषणाएं की गई हैं। जिन्हें धरातल पर लाए जाने एवं जनपद व क्षेत्रवासियों को उनका लाभ मिल सके, इसके लिए विभिन्न स्तरों पर लगातार कार्यवाही प्रगति पर है। जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि नगर पालिका टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत पार्किंग की समस्या के समाधान को मल्टी स्टोरी कार पार्किंग के निर्माण के लिए शासन से दूसरी किस्त के तहत 118.72 लाख की धनराशि शासन द्वारा जारी की गई है। जिलाधिकारी ने निर्माणदाई संस्था पेयजल निर्माण निगम इकाई लोहाघाट को गुणवत्ता के साथ तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए हैं, जिससे लोगों को शीघ्र ही पार्किंग का लाभ मिल सके। इस संबंध में पार्किंग का निर्माण कर रही कार्यदाई संस्था पेयजल निर्माण इकाई, लोहाघाट के सहायक अभियंता कन्हैयालाल ने बताया कि 79 वाहन की क्षमता वाली बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है और इसे समय से पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनवरी 2023 तक कार्य को पूर्ण करना है। इसके निर्माण हेतु पूर्व में तथा वर्तमान में जारी धनराशि कुल 296.69 लाख की धनराशि विभाग को प्राप्त हो गई है। कार्य तेजी से किया जा रहा है।